पीथमपुर में दर्दनाक हादसा, तीन लोगों की मौके पर मौत

पीथमपुर में दर्दनाक हादसा, तीन लोगों की मौके पर मौत
Spread the love

इंदौर : पीथमपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है. सेक्टर 1 में कार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक महिला घायल हो गई. घटना देर रात की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक कार एमपी 04 सीएन 3263 बड़वानी के तलवाड़ा डेब से इंदौर जा रही थी. हादसे में कार सवार कुलदीप पिता रामगोपाल गोले (21), सोनू पति मनीष कुमावत (26) और नेहा पति कुलदीप गोले (20) की मौत हो गई.

वहीं निर्मला पति रामगोपाल गोले (53) वर्ष को चोट आने से मध्य भारत महू के अस्पताल में भर्ती किया गया है. सूचना मिलते ही सेक्टर 1 के इंचार्ज थाना प्रभारी प्रकाश शाही टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शवों को पीएम के लिए भिजवाया गया है. मृतक कुलदीप पिता रामगोपाल बोले पेशे से व्यापारी व किसान था. घटना में घायल हुई महिला निर्मला इंदौर के बंगाली चौराहे पर रहने वाली अपनी बेटी पिंकी के पास डॉक्टरी चेकअप के लिए जा रही थी.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED