एएसआई भिलाला को शहीद का दर्ज़ा, सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

एएसआई भिलाला को शहीद का दर्ज़ा, सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि
Spread the love

भोपाल: एएसआई अमृतलाल भिलाला को मध्यप्रदेश सरकार ने शहीद का दर्ज़ा दिया है. करीब दो सप्ताह पहले गाड़ियों की चेकिंग करते वक्त कार सवार तीन युवकों ने एएसआई भिलाला को रौंद दिया था. जिसके बाद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

शहीद एएसआई भिलाला को पुरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अर्थी को कन्धा दिया. नेहरू नगर के पुलिस लाइन में उनका श्रद्धांजलि समारोह हुआ. इसमें पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों से लेकर कर्मचारियों तक ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

श्रद्धांजलि समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि पचोर में स्व. अमृतलाल भिलाला की प्रतिमा लगायी जाएगी. और किसी संसथान का नाम भी उनके नाम पर रखा जायेगा.

बता दे कि एएसआई भिलाला निशातपुरा थाने में पदस्थ थे. दरअसल, वह करोंद रोड पर गाड़ियों की तलाशी ले रहे थे. तलाशी के दौरान कार सवार तीन युवकों ने गाड़ी नहीं रोकी और उन्हें रौंदते हुए कार दौड़ा ले गए. भिलाला करीब आधा किमी तक घसीटते चले गए. वो बहुत बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए. पैर में दो फ्रैक्चर और कंधे की हड्डी टूट गयी. साथ ही पीछे की पूरी चमड़ी और मांस उधड़ गया. तब से उनका इलाज भोपाल के एक अस्पताल में चल रहा था. भिलाला 52 साल के थे.

हादसे के अगले दिन ही कार सवार तीनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED