मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही नही हुआ लेकिन सियासी गलियारों में नेताओं की बयानबाजी ने सियासी पारा गरमा दिया है। केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का कहना है कि 2004 में उन्होंने पार्टी छोड़ी नही थी बल्कि उन्हें भाजपा से निकाला गया था…
भाजपा फायर ब्रांड उमा भारती के इस बयान के बाद जहाँ चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया…वही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जमकर निशाने पर लिया। उमा भारती ने राहुल गांधी को मानसिक रूप से अस्वस्थ बता दिया।
दरअसल, रविवार को उमा भारती सीहोर के प्राचीन गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं थीं. मन्दिर में दर्शन के बाद जब उमा भारती पत्रकारों से रूबरू हुई तो उन्होंने 1984 दंगों पर राहुल गांधी के दिए बयान पर हैरानी जताते हुए कहा, ‘ जिस व्यक्ति को याद ही न रहता हो कि उसे क्या बोलना और क्या करना है उस व्यक्ति के मानसिक रूप से स्वस्थ होने के लिए मैं भगवान से आज कामना करूंगी क्योंकि वो एक बहुत बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष हैं.’ वे मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है और ये मानसिक अस्वस्थता का लक्षण है.
कुल मिलाकर अपने बयानों से सुर्खियों रहने वाली पूर्व सीएम उमा भारती के तल्ख बयानो से एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है।
COMMENTS