महाबजट- किसानों के अकाउंट में 6000 रुपए डालेगी मोदी सरकार !

Spread the love

एमपी न्यूज़ डेस्क- लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने अपना अंतरिम बजट पेश कर बड़ा ट्रम्प कार्ड खेला है..जी हां केंद्र सरकार ने अपने बजट में किसानों, व्यापारियों युवाओं और महिलाओं के लिए कई घोषणाए की है ..जिसमे सबसे प्रमुख किसानों के खातों में प्रतिवर्ष 6 हजार की राशि डालना और दूसरा मिडिल क्लास लोगों को इनकम टेक्स स्लेब को ढाई लाख से बढाकर 5 लाख करना है…

दरअसल उम्मीद के मुताबिक ही सरकार ने अंतरिम बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था और किसानों को तरजीह दी है. किसानों के लिए सीधी राहत की घोषणा करते हुए सरकार ने 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की मदद दिए जाने का एलान किया है. किसानों को यह रकम सीधे उनके खाते में दी जाएगी.

किसान सम्मान निधि योजना का एलान करते हुए गोयल ने कहा कि एक दिसंबर 2018 से यह रकम किसानों के खाते में डाली जाएगी.

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की इस योजना से 12 करोड़ किसान परिवार को फायदा मिलेगा और इस योजना पर सरकार को 75 हजार करोड़ रुपये का खर्च उठाना पड़ेगा और इसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी.

वित्त मंत्री ने कहा कि यह राशि एक साल के भीतर तीन किस्तों में दी जाएगी और प्रत्येक किस्त की राशि 2,000 रुपये होगी। इस तरह की योजना तेलंगाना और ओडिशा में पहले ही शुरू की जा चुकी है.

वित्तमंत्री ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के लिए प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों के लिए दो फीसदी इंटरेस्ट सबवेंशन यानी ब्याज में दो फीसदी की छूट देने की घोषणा की गई है. इसके अलावा फसल ऋण का समय से भुगतान करने पर तीन फीसदी का इंटरेस्ट सबवेंशन भी प्रदान करने की घोषणा की गई है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED