इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर केअहिल्याबाई एयरपोर्ट पर एक नया प्रयोग किया गया है, एयरपोर्ट प्रबंधन ने यहां सूचना बोर्ड फर्श पर चिपका दिए हैं,अधिकांश लोगों की नजर मोबाइल पर बात करते समय नीचे रहती है लिहाजा यह अनूठा प्रयोग किया है।
डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने कहा- “पहले सूचना बोर्ड ऊंचाई पर लगे हुए थे, लेकिन अकसर यात्री मोबाइल में व्यस्त रहते हैं,लिहाजा उनकी नजरें नीचे रहती हैं,यात्री ऊपर लगे सूचना बोर्ड देख नहीं पाते हैं,इसके चलते इन्हें फर्श पर चिपका दिया गया है,इससे यात्रियों को वे आसानी से दिख जाएंगे, हालांकि ये सूचना बोर्ड ऊपर भी लगे हैं,बतादें की इनमें वॉशरूम, बोर्डिंग गेट जैसी कई जनक्रिया अंकित है।
COMMENTS