अति संवेदनशील भिंड जिले में सभी प्रत्याशियों को किया नजरबन्द !

Spread the love

भिंड | मध्यप्रदेश का भिंड जिला संवेदनशील जिलों में शामिल है,सबसे से ज्यादा अति संवेदनशील मतदान केंद्र 568 भिंड जिले से ही है,लिहाजा जिले के सभी कद्दावर प्रत्याशियों को नजरबंद करने की कवायद की गई है,

बता दें की भिंड से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह पूर्व सांसद डॉक्टर राम लखन सिंह समाजवादी प्रत्याशी वर्तमान विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और बसपा प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाहा को नजरबंद किय गया है| एक दर्जन से अधिक कद्दावर नेता नजरबंद किये गए हैं, सुरक्षा की दृष्टि से और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है|

भिंड के लहार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ गोविंद सिंह, भाजपा प्रत्याशी रसाल सिंह और बसपा प्रत्याशी अमरीश शर्मा गुड्डू को पुलिस ने किया नजरबंद। विश्रामगृह के कक्ष में बैठाया। वहीं वहीं अटेर से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे, बीजेपी प्रत्याशी अरविंद भदौरिया, भिंड प्रत्याशी नरेंद्र कुशवाह, संजू के पिता डॉ रामलखन सिंह को सर्किट हाउस में बैठाया गया है।

दरअसल, नजरबन्द करने की कवायद शांतिपूर्ण मतदान के मद्देनजर की गई है,बता दें की यह निर्णय निर्वाचन आयोग ने अपने पूर्व अनुभव के आधार पर किया है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED