चौकीदार की चाय,बीजेपी का अनूठा प्रदर्शन !

Spread the love

इंदौर | रविवार को इंदौर में बीजेपी का अनूठा प्रदर्शन देखने को मिला …जहां बीजेपी ने चुनाव को लेकर चौकीदार की चाय अभियान चलाया है…. जिसमें बीजेपी कार्यालय पर चाय पीएंगे चौकीदार का नारा लगाते हुए भाजपा नेताओं ने चाय बांटी…
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख़े नजदिग आ रही है वैसे वैसे मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टियां अनूठे अनूठे प्रयास कर है ..ऐसा ही कुछ नजारा इंदौर भाजपा कार्यालय पर देखने को मिला जब भाजपा नेताओं ने चौकीदार की चाय कार्यक्रम चला कर आमजनों और नेताओं को चौकीदार की चाय पिलाते नजर आये …इस दौरान इंदौर लोकसभा प्रभारी एवं विधायक रमेश मेंदोला,इंदौर भाजपा शहर अध्यक्ष गोपी कृष्ण नेमा,पूर्व IDA अध्यक्ष शंकर लालवानी ,पूर्व IDA अध्यक्ष मधुवर्मा,भाजपा युवा मोर्चा कार्यालय मंत्री ऋषि खनूजा समेत कई नेता मौजूद रहे..
वही मिडिया से चर्चा के दौरान इंदौर भाजपा शहर अध्यक्ष गोपी कृष्ण नेमा एवं भाजपा युवा मोर्चा कार्यालय मंत्री ऋषि खनूजा ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की…साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा … वही इस दौरान इंदौर लोकसभा प्रभारी रमेश मैंदोला ने इंदौर सीट को लेकर स्पष्ट किया की भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं सभी एक साथ है …..और पीएम मोदी को दोबारा पीएम बनाने के लिए एक साथ काम कर रहे है ..

कुल मिलाकर मैं भी चौकीदार कैम्पेन में मिली भारी सफलता के बाद भाजपा चाय पीएंगे चौकीदार का नारा बुलंद करते हुए नजर आ रही है बहरहाल इसका कितना लाभ चुनाव में मिलता है यह देखने वाली बात होगी ..
चौकीदार की चाय,बीजेपी का अनूठा प्रदर्शन !

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED