शाजापुर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के कंधे पर बन्दूक रखकर राजनीती कर रहे है…ये बात कमलनाथ सरकार के PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एयर स्ट्राइक को लेकर कहा.
मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से कांग्रेस नेताओं द्वारा एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने पर सियासत गर्म है…..वही शाजापुर जिले के एक सामूहिक विवाह समारोह में नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा में मीडिया से चर्चा के दौरान एयर स्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। दरअसल मंत्रीजी से दिग्विजय सिंह द्वारा एयर स्ट्राइक का सबूत मांगे जाने को लेकर सवाल किया था, जिसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि सबकी अपनी अपनी बातें है, जिसका जैसा मन कर रहा है वैसा कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीतिक गोलियां दाग रहे है। सेना ने चमत्कार किया लेकिन श्रेय पीएम मोदी ले रहे है।
कुल मिलाकर दिग्विजय सिंह द्वारा एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने पर कमलनाथ सरकार के मंत्री सज्जन सिंह ने बड़ी ही बेबाकी के साथ जवाब देते हुए का मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया.
COMMENTS