जब सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की जनता से पूछा ये सवाल!

जब सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की जनता से पूछा ये सवाल!
Spread the love

छिंदवाड़ा| जब सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की जनता से पूछा ये सवाल, जी हां सीएम कमलनाथ ने स्कूल चले अभियान की शुरुवात के दौरान में बच्चो से कहा बच्चों अपने नाना-नानी, दादा-दादी से पूछना कि यहां कितने स्कूल थे, क्या संसाधन थे..

गर्मियों की छुटिया ख़त्म होने के साथ ही हर बच्चे को स्कूल लाने के लिए प्रदेश सरकार ने स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा इस कार्यकम के तहत सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में अभियान की शुरुवात छिंदवाड़ा के महारानी लक्ष्मीलबाई उच्चतर माध्यमिक शाला से की ..इस दौरान छिंदवाड़ा के नवनिर्वाचित सांसद नकुल नाथ भी मौजूद रहे..

इस दौरान सीएम कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा की यात्रा 40 साल पहले शुरू हुई थी…. आज के बच्चों ने वो छिंदवाड़ा नहीं देखा, जब यहां पर सीमित स्कूल होते थे। बच्चों अपने नाना-नानी, दादा-दादी से पूछना कि यहां कितने स्कूल थे, क्या संसाधन थे। फिर कैसे हमने यहां पर स्कूल, कॉलेज बनाए और अब यूनिवर्सिटी बनाने जा रहे हैं। और अब आप कह सकते हो कि हमारे छिंदवाड़ा में सब कुछ है। हमें यहां से कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

कुल मिलकार, सरकार ये अभियान तीन चरणो में पूरा करेगी जिसके तहत स्कूली बच्चियों को किताबे एवं साइकिल भी बाटी जाएगी , प्रदेश सरकार दावा कर रही इस अभियान के तहत हर बच्चे को स्कूल तक लाया जाएगा अब देखना होगा कि अभियान कितना सफल साबित होता है..

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED