भोपाल | जब जब बिजली जाएगी.. मामा याद आएगा …यह कहना है पूर्व सीएम शिवराज का ..जी हां भोपाल में चुनाव प्रचार के दौरान शिवराज सिंह ने सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कमलनाथ वोट डालने ने गए वही बिजली चली गई….दिग्गी राजा तो जनरेटर साथ ले कर चल रहे है..
राजधानी भोपाल के सियासी संग्राम में शिवराज सिंह लगातार साध्वी प्रज्ञा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे है….इस कड़ी में राजधानी भोपाल में कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया …शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा जब जब बिजली जाएगी.. मामा याद आएगा…..मामा यही नहीं रुके उन्होंने कहा कमलनाथ वोट डालने ने गए वही बिजली चली गई. मोबाइल से वोट डाला…..दिग्गी राजा तो जनरेटर साथ ले कर चल रहे है..
शिवराज ने कहा 15 साल की भूखी कांग्रेस की सरकार प्रदेश की जनता पर टूट पड़ी है….साथ ही कहा भ्रस्ट्राचार कांग्रेस के डीएनए में है..साथ ही तमाम घोटालो के आरोप लगाते हुए नजर आये ..
कुल मिलकार शिवराज सिंह पुरे चुनाव रंग में नजर आ रहे है …जमकर कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगा रहे है ..बहरहाल राजधानी भोपाल में अपने गढ़ को बचाने की बड़ी चुनौती नजर आ रही हुई क्योकि प्रदेश की सियासत के चाणक्य दिग्विजय सिंह लगातार सेंधमारी में लगये हुए है..
COMMENTS