भोपाल | जो लोग कभी हिंदू आतंकवाद और भगवा आतंकवाद कहते थे वो आज खुद को हिंदू साबित करने में लगे है है..अगर दिग्विजय हिंदू है तो फिर उन्हें बार बार हिंदू होने का प्रमाण देने की जरूरत क्यों पड़ रही है…ये बात पूर्व जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही..
2014 में बीजेपी की जीत की एक बड़ी वजह नरेंद्र मोदी की हिंदुत्व ब्रांड वाली छवि थी. उस समय माना गया कि सेक्युलर ठप्पे के कारण हिंदू वोटर कांग्रेस से दूर हो गए. वही अब 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व के ट्रैक पर चलती हुई नजर आ रही..भोपाल लोकसभा सीट पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद दिग्गी को सबसे बड़ा हिंदू नेता बनाने जाने की कवायद शुरू हो गई है….जरा आप भी सुने मंत्रीजी का बयान
पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी के इतिहास में अपने सबसे बुरे दिन देखने वाली कांग्रेस अगले साल होने वाले चुनाव से पहले खुद को पूरी तरह से बदलने में जुट गई है जो भाजपा को बिलकुल रास नहीं आ रहा है..यही वजह है की बीजेपी नेता दिग्गी के हिंदुत्व कार्ड पर हमला बोलने में जरा भी समय नहीं गँवा रहे है….शिवराज सरकार में जनसम्पर्क मंत्री रह चुके विधायक नरोत्तम मिश्रा ने बड़े ही तल्ख अंदाज में दिग्गी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर दिग्विजय हिंदू है तो उन्हें हिंदू होने का प्रमाण देने की जरूरत क्यों पड़ रही है…जो पहले हिंदू आतंवाद और भगवा आतंकवाद कहते थे आज खुद को हिंदू साबित करने में लगी हुए है…
बहरहाल अभी तो ये शुरूआती दौर है..भाजपा का प्रत्याशी सामने आने के बाद भोपाल सीट पर हिंदुत्व का मुद्दा अपने कई रंग दिखाएगा…
COMMENTS