भोपाल– कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी 5 जुलाई को अमेरिका जाएंगे. राहुल गांधी के साथ यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी जाएंगी. गांधी परिवार कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से दूर रहेगा.
कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद राहुल गांधी ने अगले अध्यक्ष के चुनाव का फैसला पूरी तरह पार्टी पर छोड़ दिया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अध्यक्ष पद की चुनावी प्रक्रिया के दौरान गांधी परिवार पूरी तरह इससे दूर रहेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी और यूपीए चेयर पर्सन सोनिया गांधी अमेरिका जाने वाले हैं. जिससे यहीं माना जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष का चुनाव गांधी परिवार की गैर मौजूदगी में हो सकता है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहले से ही विदेश में हैं, यानी कि वह भी कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में मौजूद नहीं रहेंगी. ऐसे में अब साफ है कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए गेंद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खेमे में डाल दी है.
कुल मिलाकर अब पूरे देश की नजरे टिकी हुई है कि कांग्रेस का अगला कप्तान कौन होगा ?
COMMENTS