क्या इंदौर लोकसभा सीट से लड़ेंगे गोविंदा ?

क्या इंदौर लोकसभा सीट से लड़ेंगे गोविंदा ?
Spread the love

भोपाल | हीरो नंबर वन यानि अभिनेता गोविंदा की राजधानी भोपाल में हुई सीएम कमलनाथ से मुलाकात के कई सियासी मायने निकाल रहे है तो वही सियासी हलकों में यह भी खबर है मुंबई का यह सुपर स्टार मिनी मुंबई यानि इंदौर से कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते है

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की टिकट को लेकर सस्पेंस बरकार है ..दोनों ही पार्टियां वेट एंड वॉच की रणनीति पर काम कर रही ..पहले आप पहले आप …..तो वही रुपहले परदे के सुपर स्टार गोविंदा की राजधानी भोपाल में हुई सीएम कमलनाथ से मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है …सूत्रों की माने तो सलमान खान द्वारा चुनाव प्रचार करने की असहमति के बाद गोविंदा को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस ….
भारतीय जनता पार्टी के अभेद किले इंदौर को भेदने के लिए कांग्रेस लगातार रणनीति बना रहे है ऐसे में यदि अभिनेता गोविंदा को कांग्रेस सियासी मैदान में उतार दे तो कोई चैकाने वाली बात नहीं होगी…आपको बता दे की गोविंदा कांग्रेस के टिकट पर उत्तर मुंबई सीट से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं .. उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता और मौजूदा वक्त में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को मात दी थी…ऐसे में कुछ भी संभव है …..लेकिन जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो वह इन सब अटकलों से खुद को बचाते नजर आये.

हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है… ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें इंदौर से लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है .. हालांकि इसे लेकर पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है…बता दे इस बार भी कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से बॉलीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर को टिकट दिया है …ऐसे में हीरो नंबर वन के मिनी मुंबई यानी इंदौर से लड़ने की खबरे टूल पकड़ती जा रही है …बता दे बीते दिनों गोविंदा का जयस की रैली में आना भी चर्चाओं का विषय बना गया था ..बहरहाल राजनीती में जीत के सब कुछ संभव है ..

 

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED