छुट्टी लेने पर मालिक ने कर्मचारी को बांधकर पीटा, 10 मिनट में बरसाए 100 हंटर

छुट्टी लेने पर मालिक ने कर्मचारी को बांधकर पीटा, 10 मिनट में बरसाए 100 हंटर
Spread the love

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी को बगैर बताए छुट्टी लेना भारी पड़ा. उसे बुलवाकर हंटर से पिटाई की गई. पेट्रोल मालिक ने कर्मचारी को बांधकर जमकर पीटा.

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में पेट्रोल पंप मालिक ने अपने कर्मचारी को खंभे से बांध कर हंटर से पीटा. यही नहीं, दंबग मालिक ने ही पिटाई का वीडियो भी बनाया. दरअसल, अजय नाम के इस कर्मचारी का एक्सीडेंट हो गया था और इस वजह से वो काम पर नहीं आया.

बिना बताए छुट्टी लेने की ये बात दबंग पेट्रोल पंप मालिक को इतनी नागवार गुजरी कि उसने दो कर्मचारियों की मदद से अजय को बुलवाया और रस्सी से बांध दिया. इसके बाद उस पर एक के बाद एक कई हंटर बरसाने लगा.

इस दौरान कर्मचारी अपनी मजबूरी बताता रहा लेकिन उसके मालिक ने उसकी एक न सुनी और बिना तरस खाए हंटर बरसाता रहा. उसने 10 मिनट के भीतर कम से कम 100 हंटर बरसाए.

कर्मचारी ने वहां से छूटते ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने ही ये वीडियो निकाला और इसके आधार पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़ित कर्मचारी को पेट्रोल पंप के मालिक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED